सफेद जूतों पर आने लगा हैं पीलापन, इन तरीकों से सफाई कर बनाए इन्हें नए जैसा

By: Ankur Mon, 11 Apr 2022 3:44:55

सफेद जूतों पर आने लगा हैं पीलापन, इन तरीकों से सफाई कर बनाए इन्हें नए जैसा

हर किसी को किसी ना किसी चीज का शौक होता हैं जिसे वह पूरा करने की कोशिश करता हैं। इन्हीं शौक में से कई लोगों को सफेद जूते खरीदना बहुत पसंद होता हैं। सफेद जूते खासतौर से स्नीकर आजकल का फैशन बन चुके हैं जो कि आपके लुक को आकर्षक बनाने का काम भी करते हैं। लोग अपने शौक में सफ़द जूते ले तो आते हैं लेकिन इनकी साफ़-सफाई करना इतना आसान नहीं होता हैं जिसकी वजह से एक समय के बाद इनमें पीलापन और दाग-धब्बे आने लग जाते हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से सफेद रंग के जूतों की धुलाई को आसान बनाया जा सकता हैं और इनकी चमक को फिर से पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में...

shoes,remove yellow stain from white shoes,household tips

नेल पेंट रिमूवर

हां-हां, ये आपके पास नहीं होगा, लेकिन आप इसे बहन, दोस्त या मां से ले लीजिए। सफेद स्नीकर को साफ करने का ये एक आसान तरीका है। नेल पेंट रिमूवर इस्तमाल करने के लिए रुई को नेल पेंट रीमूवर में भिगो दें। इसे स्नीकर के दाग-चब्बों पर रगड़ें। दाग धब्बे साफ हो जाएंगे।

shoes,remove yellow stain from white shoes,household tips

गीला स्पंज

अपने सफेद जूतों को गीले स्पंज से पोछें। इससे जूतों पर गहरे निशान कभी नहीं पडे़गें और जो धूल आपके जूतों को पीला बनाती है वह भी नहीं रहेगी। आप घर पर डिटर्जेंट को गीले स्पंज के साथ प्रयोग कर सकते हैं।

shoes,remove yellow stain from white shoes,household tips

ब्लीच

सफेद जूते तब और अट्रैक्टिव लगते हैं जब वो चमकते हैं। ब्लीच से जूतों की सफेदी बढ़ जाती है। पानी में थोड़ा सा ब्लीच मिलाकर जूतों पर लगाएं। ये ध्यान रखें कि इसको सिर्फ रबर वाले पर हिस्से पर लगाना है और उतना ही इस्तेमाल करना है जितनी जरूरत हो। ज्यादा इस्तेमाल से जूते खराब हो सकते है।

shoes,remove yellow stain from white shoes,household tips

टूथपेस्ट भी करेगा सफाई

आपके दांतों को साफ रखने वाला टूथपेस्ट आपके स्नीकर्स को भी सफेद रख सकता है। जूतों को गीले कपड़े से साफ कर लें। अब दाग धब्बों पर टूथपेस्ट लगा दें। सर्कुलर मोशन में ब्रश से टूथपेस्ट 10 मिनट तक रगड़ें। जूतों को साफ कर लें। अब जूतों को खुले में सूखने दें। टूथपेस्ट जेल वाला नही होना चाहिए, याद रखिए।

shoes,remove yellow stain from white shoes,household tips

विनेगर के साथ बेकिंग सोडा

इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और विनेगर की जरूरत पड़ेगी। इनके साथ जूते दिखने में तो चमकदार हो ही जाते हैं। इनकी एंटीबैक्टिरियल खासियतें जूतों को अंदर से साफ कर देती हैं। जूतों से बदबू का खत्म भी इनके साथ किया जा सकता है। इसके लिए आधा कप विनेगर में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिला लें और फोम वाला मिक्सचर बना लें। अब इस मिश्रण को जूतों पर रगड़ें और अगले 30 मिनट तक जूतों को सूखने दें। अब इन्हें धो लें।

shoes,remove yellow stain from white shoes,household tips

नींबू का रस

नींबू के रस का सिट्रिक एसिड सफेद स्नीकर्स को अच्छे से साफ कर देता है। इनकी बदबू को भी ये साफ करता है। इसके लिए नींबू का रस ठंडे पानी में मिला लें। अब एक कपड़े को इस पानी में भिगोकर निचोड़ें और दागों पर रगड़ें।

shoes,remove yellow stain from white shoes,household tips

साबुन

साबुन और पानी का पुराना तरीका भी आपके सफेद स्नीकर्स को अच्छे से साफ कर देगा। इसके लिए किसी भी लिक्विड सोप को हल्के गरम पानी में मिलाएं। इसमें जूतों को भिगो दें और कुछ देर बाद दागों को रगड़ें और धो दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com